कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया में दिल को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
नगरिया गांव में गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग मौहर सिंह पुत्र प्रहलाद भगत की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेज हो गई कि झोपड़ी में खेल रही मौहर सिंह की पांच वर्षीय बेटी राधिका व एक वर्षीय बेटी नंदिनी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, झोपड़ी के बाहर बंधी एक भैंस भी बुरी तरह से जल गई। झोपड़ी में रखा घर का सामान भी जल गया। स्थानीय लोगों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। नगरिया गांव में दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत की खबर पाकर एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम सदर कोमल पवार सहित प्रशासन के अलावा अमांपुर विधायक बॉबी कश्यप मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने क्षति का आंकलन कर परिवार को मदद दिलाए जाने का भरोसा दिया है।
एसडीएम सदर कोमल पवार ने बताया कि मौहर सिंह की रिहायशी झोपडी में आग लगने से दो बेटियों की जलकर मौत हो गई व घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। प्रशासन द्वारा परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। बेटियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर