–गांव बरौली वासुदेवपुर में फ्लोर मिल में आटे में मिलाई जा रही थी सेलखड़ी व मार्बल भूसी पाउडर।
स्याना। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर स्थित एक आटा फ्लोर मिल पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। यहां भारी मात्रा में आटे में अन्य पदार्थ मिलाए जा रहे थे। खाद्य विभाग की टीम ने आटे के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी आटे की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद गुरुवार शाम खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार व एसडीएम गजेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ आटा फ्लोर मिल पहुंचे। आटा फ्लोर मिल में आटे में मिलावट देखकर अधिकारी हैरान रह गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आटे में सैलखड़ी मिलाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि फ्लोर मिल से मौके पर 50 किलोग्राम वजन के 176 कट्टे सेलखड़ी, 18 किलोग्राम वजन के 101 कट्टे भूसी पाउडर, 450 सैलखड़ी के खाली कट्टे व अन्य ब्रांड के 82 कट्टे मिले है। टीम द्वारा मौके से दो आटे के नमूने, एक चांवल की किनकी, एक गेहूं व एक एडल्ट्रेंट का नमूना लिया गया है। वहीं 176 कट्टे सेलखड़ी सील किए गए है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, संजीत कुमार व अनिल कौशल मौजूद रहे।
लंबे समय से चल रहा था मिलावट के खेल
जहां खाद्य पदार्थों में मिलावट नहीं रुक रही है। वही, बरौली वासुदेवपुर में आटे में मिलावट का खेल लंबे समय से चल रहा था। इसकी न तो विभाग को भनक लगी और न ही स्थानीय पुलिस को पता चल पाया। मिलावट आटा बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहा। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिल संचालक द्वारा जनपद व दिल्ली एनसीआर में आटे की सप्लाई की जाती है। गेहूं व चांवल के राशन के भी होने की आशंका है। मौके पर मंडी समिति की टीम द्वारा भी जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times