–निराश्रित गोवंश चर रहे गेंहू की फसल
ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना क्षेत्र के अधिकांश गांवों में निराश्रित गोवंश घूमते हुए मिल जाएंगे लेकिन संबंधित ब्लाक अधिकारी इनको गोशाला पहुंचाने में असमर्थ नजर आ रहे है। जिसका दंश किसानों को झेलना पड़ रहा है।
ऊंचागांव ब्लॉक क्षेत्र गांव नरेन्द्रपुर, नगला मदारीपुर, खंदोई, कस्बा उंचागांव व दौलतपुर कलां में अधिकांश निराश्रित गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आ जाएंगे। किसानों ने ब्लॉक अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत की है। लेकिन ब्लॉक अधिकारी निराश्रित गोवंशों को पकड़वाकर गोशाला भिजवाना जरूरी नही समझते। इस दौरान गेंहू की फसल कुछ बड़ी हो गई है जिससे चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है। जिसको देखकर निराश्रित गोवंश उसको चरने के लिए किसान के खेत में घुस जाते है। जिसको चरकर वह नष्ट कर देते है। जिससें किसान को काफी नुकसान ब्लॉक अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए झेलना पड़ रहा है। किसानों ने निराश्रित गोवंशों को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की है।
एडीओं पंचायत राजेश कुमार राघव का कहना है कि गांव ऊंचागांव, गजरौला और काचरोट से 37 गोवंश पकड़वाकर गोशाला भिजवा दिए गए है। और भी पकड़े जायेगे।


Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina