ऊंचागाव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना क्षेत्र के गांव चठेरा निवासी सूर्य प्रताप शाही के आवास पर इंफोसिस फाउंडेशन नोयड़ा सेंटर के हैड ऋषि प्रताप सिंह ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए 101 गरीबों को कंबलों का वितरण किया।
लगातार कम हो रहे तापमान को देखते हुए इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम चलाई जा रही है। ऋषि प्रताप सिंह ने बताया कि बुलन्दशहर में जगह-जगह 500 कंबल वितरित किए गए। आज के समय देर रात को ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों को कंबलों को वितरण किया है। इस दौरान ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद और बुर्जगोे ने सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया। लोगों ने संस्था की पहल की सराहना की।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina