–रात भर डीजे पर झूमकर किया नये साल का स्वागत
कासगंज। नये वर्ष के पहले दिन लोग अपने शुभचिंतकों को सुबह से शाम तक बधाई देने में व्यस्त रहे। हर कोई नये साल को लेकर उमंग से भरा दिखाई दे रहा था। खासकर युवा वर्ग नये साल में अपनी नई नई योजनाएं बनाते देखा गया। वहीं कुछ युवा अपने ईष्ट मित्रों के लिए नई वर्ष पर फूलों के बुके खरीदते व भेंट करते हुए देखे गए। वहीं जनपद कासगंज में नये साल के स्वागत में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। अपने-अपने अंदाज में लोगों ने उत्सव मनाया। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने खूब धमाल मचाया। सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कासगंज के तमाम गली मौहल्ले उल्लास और उत्सव में सराबोर दिखे। युवाओं ने कई जगह डीजे लगाकर 2024 की विदाई के साथ 2025 का स्वागत किया। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे सभी लोगों ने एक साथ एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नये साल का स्वागत किया। युवाओं ने खासकर व्हाट्सअप और फेसबुक के जरिए अपने मित्रों और परिजनों को नववर्ष के बधाई सन्देश भेजे। इसके अलावा तमाम रेस्टोरेंट व होटल आदि में भी जश्न मनाया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर