–नववर्ष की खुशियां मातम में बदली
हापुड़। यूपी के जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित देर रात्रि बाइक पर सवार दो युवकों के डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, परिजनों को सूचित किया है। मौके पर पहुंचे परिजनों का मृतक के शव को देखकर रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात्रि अनुज विहार निवासी पुनीत (25 वर्षीय) अपने भाई मोनू के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की रात को किसी काम से ग्राम असौड़ा जा रहा था। गढ़ रोड पर गऊशाला के सामने बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे होने पर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुुनीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनू का उपचार चल रहा है। मृतक की शिनाख्त करके पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सड़क हादसे की जानकारी पर मोहल्लेवासी भी अस्पताल पहुंचे। जहां पुनीत की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times