–धारा 107 (ए) बीएनएस के तहत बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बुलंदशहर। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में डीएम सीपी सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें चोरी की घटना सफल अनावरण का किया। जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हर्ष अग्रवाल निवासी अनाज मंडी थाना सिकंदराबाद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी दुकान में काम करने वाले संदीप, अनुज सैनी व भूरा उर्फ मोहसिन द्वारा गल्ले से पांच लाख रुपए चुरा लिए गए हैं। इसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सिकंदराबाद पुलिस द्वारा बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की गई। जिसके चलते पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की और चोरी किए गए रूपयों से खरीदी गई केटीएम बाइक व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
बीएनएस के तहत राज्य नहीं बल्कि देश की है सबसे बड़ी कार्यवाही-डीएम
प्रेस वार्ता के दौरान डीएम सीपी सिंह ने कहा कि मैं बुलंदशहर पुलिस को उनकी इस कामयाबी पर और आप लोगों के माध्यम से आम जनता को भी यह बताना चाहता हूं कि भारतीय न्याय संहिता के तहत पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही न केवल राज्य की बल्कि देश की सबसे बड़ी कार्यवाही है जिसमें महज 60 दिनों के अंदर पुलिस ने न केवल अभियुक्तों को पकड़ा है। बल्कि अभियुक्तों द्वारा चोरी के पैसे से खरीदी गई केटीएम बाइक और मोबाइल को न्यायालय के समक्ष पेश कर एवं न्यायाल के आदेश पर चोरी के पैसे से खरीदे गए सामान की नीलामी कराकर वादी को उसके पैसे वापस किए गए हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times