कासगंज। 31 दिसंबर की रात्रि जिलाधिकारी कासगंज मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में भ्रमण कर आश्रय गृह कासगंज, रैन बसेरा कासगंज बस स्टैण्ड एवं रैन बसेरा सोरों का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया गया एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने केयरटेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्ति की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर