–विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
–बच्चों ने जमकर किया मनोरंजन

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जनपद के गांव सैदखेड़ी स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में वर्ष 2024 के समापन को लेकर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धमाल मचाया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन, नाटक और अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर आयुष गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षक और अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने डांस सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर आयुष गर्ग ने बच्चों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और नए साल 2025 के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को उचित प्लेटफॉर्म का प्राथमिक साधन है। इससे बच्चों में अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। यह भविष्य में आगे बढ़ने का उत्तम साधन होने के साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीएमडी (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर) गौतम गर्ग ने अपने अभिभाषण में बच्चों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी हमारे देश का भविष्य हैं। शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को निखारने में सहायक होते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण बेहद जरूरी है।”
सीएमडी ने बच्चों को मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को यह भी संदेश दिया कि वे अपने माता-पिता और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ रहें और नैतिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दें।
अभिभाषण के अंत में उन्होंने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी को ऊर्जा और नए जोश से भर दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “आरएस पब्लिक स्कूल में वर्ष के समापन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम”
Good