स्याना। विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तांगा चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मंगलवार को नगर के मोहल्ला राज नगर कालोनी निवासी कालीचरण अपने घोड़ा तांगे में कूड़ा भरकर बुगरासी मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड पर डालने जा रहा था। इस दौरान डंपिंग ग्राउंड मार्ग पर टूटे पड़े विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कालीचरण ने किसी तरह तांगे से कूद कर अपनी जान बचाई। कालीचरण का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत तार मार्ग पर पड़ा हुआ था। वहीं पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से घोड़े की मौत से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times