ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के गांव गेसूपुर में जलभराव की समस्या लोगों के लिए आफत बनी हुई है। दबंगों की दबंगाई के चलते ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव से होकर गुजरने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
क्षेत्र के गांव गेसूपुर में बसी मार्ग पर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गांव के दबंगों ने सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर पानी को रोक दिया है और नाले का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने ब्लाक अधिकारियों से करते हुए जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की लेकिन उसके बाद भी जल भराव की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। लोक निर्माण और ग्राम पंचायत की जमीन की नापतौल करने के लिए खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने भी तहसील प्रशासन को पत्र भेजकर अवगत कराया था, लेकिन वहां से भी समाधान के लिए कोई जवाब नहीं आया है। जिसके कारण ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को भी जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि योगी सरकार में भी दबंग अपनी दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अधिकारी दबंग के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण और राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina