–विजेताओं ने चेक के माध्यम से पाई नकद आकर्षक पुरस्कार राशि
कासगंज। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय कासगंज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थियों के मध्य अटल जी एवं सुशासन विषय तथा उनके जीवन व प्रमुख कविताओं पर आधारित भाषण, काव्य पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजेताओं को कलेक्ट्रेट कासगंज पर पुरुस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं अध्यक्षता जिलाधिकारी मेधा रूपम ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सचिन यादव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य रहे। सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर