–ग्राम प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत
ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना थाना नरसेना क्षेत्र के गांव सबदलपुर में सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने की शिकायत पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची थी। जहां निर्माण कार्य पाया गया था। दोबारा निर्माण कार्य होने की शिकायत ग्राम प्रधान ने तहसील दिवस में की है।
शनिवार को सबदलपुर ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बंजर भूमि, तालाब और आम रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसकी चारदीवारी कर रास्ते के दोनो तरफ गेट बना दिए। जिसकी शिकायत के बाद राजस्व टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान निर्माण कार्य हूआ पाया गया। नायब तहसीलदार मुन्ने खां ने निर्माण कार्य को बंद करने की चेतवानी देते हुए वहा मौजूद लोगो के हस्ताक्षर करा लिए। जिसके बाद दोबारा उसी भूमि पर कमरों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी कब्जाधारियों से सांठगांठ कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।
नायब तहसीलदार मुन्ने खां का कहना है कि दोबारा निर्माण कार्य होने पर संबंधित लेखपाल को थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina