कासगंज। गंजडुंडवारा में अपने साथी के संग बाइक ठीक कराने की कहकर घर से निकला युवक शनिवार की देर रात टमाटर के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद बेहोशी की हालत में मिले युवक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर