ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में स्थित यूनिवर्सल विद्या मंदिर में शनिवार को तीन दिवसीय पीस स्काउट व गाइड शिविर का समापन किया गया। चीफ गौरव रघुवंशी और स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त शिवम शर्मा व ट्रेनर अंकित चौधरी ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया। प्रबंधक लीला सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सब कुछ किताबों पर निर्भर नहीं होता है। आपका आचरण संस्कार को दर्शाते हैं। छात्रों को देशभक्त और राष्ट्र की भावना के साथ स्काउट गाइड जैसे शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार, छोटेलाल, पवन कुमार, यशपाल, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।


Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina
1 thought on “यूनिवर्सल विद्या मंदिर में पीस स्काउट शिविर का समापन”
Good