बीबीनगर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 122 वी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रालोद के साप्ताहिक किसान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बीबीनगर के गांव खैरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा कि किसानों मजदूरों के सच्चे हितैषी भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी थे। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हित में अनेक कार्य किए। किसान आज भी अपनी जमीन का मालिक उनके द्वारा पारित कराए गए जमीदारी उन्मूलन कानून के तहत ही बने हुए है। मोदी सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसान मजदूरों को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है।
रालोद संगठन के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. कुंवरवीर सिंह ने कहा कि देश के किसानों मजदूरों की खुशहाली में भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान रहा है। भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा देश की तरक्की के लिए किए गए अहम योगदान को किसान मजदूर कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी भी स्व.चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलकर किसानों मजदूरों युवाओं के हित में काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान डॉ. कुंवरवीर सिंह, सुभाष प्रधान, सुरेंद्र सिंह, योगेश, पिंटू, अमरजीत सिंह, डीएम सिंह, अजय, दिनेश, श्रीपाल, अशोक कुमार, बलजोर, कुलदीप, सुकेश, करणवीर, कृष्णा, योगेंद्र सिंह, कलुआ, नीतू, खाटू, रवि ठेकदार, लाखन, अरविंद, जितेंद्र सिंह, पवन, श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर