बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बुलंदशहर की 41वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्ष 2024 का शुभारंभ मंगलवार को यमुनापुरम स्टेडियम में डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, सीडीओ कुलदीप मीणा एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात ध्वजारोहण और मशाल जलाकर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
परिषदीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी गई। डीएम द्वारा सभी बच्चों को पूर्ण शुचिता व पारदर्शिता के साथ खेल भावना को बढ़ाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ व बीएसए द्वारा स्काउट गाइड के कैंपों का निरीक्षण भी किया गया।
प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ में शिवम स्याना ब्लॉक से, 100 मीटर दौड़ में बुलंदशहर ब्लॉक से मोहम्मद शाद, 200 मीटर दौड़ में बुलंदशहर ब्लॉक से अमन और 400 मीटर दौड़ में जहांगीराबाद ब्लॉक से करण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
2 thoughts on “जनपदस्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन”
👌
Good👌