खानपुर। यूपी के जनपद बुलंदशहर के कस्बा खानपुर क्षेत्र के गांव नगला आलमपुर, मायापुर व सीकरी में जल निगम द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़क एक वर्ष बाद भी सही नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
नगला मायापुर निवासी समय सिंह, नानक सिंह व राजपाल सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को जगह जगह से तोड़ा गया था। मुख्य लाइन डालने के लिए मुख्य खड़ंजे को बीच से पूरा उखाड़ दिया गया। कार्य पूरा हुए एक वर्ष का समय हो गया है, साथ ही जल आपूर्ति के लिए बनी टंकी भी बन गई। इसके बावजूद गांव की सड़कों के गड्ढे जस के तस बने हुए है। ग्रामीणों का आरोप है ठेकेदार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से काम पूरा नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times