स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में छह शिकायते प्राप्त हुईं जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार अजय कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें छह शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी छैल बिहारी शर्मा ने भी लोगो की शिकायते सुनी। तहसीलदार ने तत्काल टीम बनाकर शेष शिकायतो के निस्तारण के लिए भेजा। उन्होंने अधीनस्थों को तय समय सीमा में शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times