हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शनिवार को आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल तथा प्रबंध समिति के नेतृत्व में मासिक यज्ञ का आयोजन किया गया। परीक्षा पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं को शारीरिक तथा मानसिक दृढ़ता, शुद्धता प्रदान करने एवं वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से समादृत करने हेतु यज्ञ सबसे उचित माध्यम है। प्रातः ॐ ध्वनि के साथ यज्ञ आरंभ हुआ। आहुति देने हेतु महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं, छात्राएं, कर्मचारीगण, ततारपुर गुरुकुल से पधारे दो ब्रह्मचारी एवं आर्य समाज संस्था के सदस्य श्री राधा रमण जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सभी ने क्रमवार यज्ञ में आहुति दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, सचिव अनिल गुप्ता, संयुक्त सचिव रविंद्र अग्रवाल, सदस्य विजेंद्र गर्ग, वीणा आर्य, प्रतिभा भूषण, महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, प्रोफेसर सीमा सिंह, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, प्रोफेसर सरोजिनी, डॉ. अलका सिंह, डॉ .मीनू कश्यप, डा. नीशू यादव व कर्मचारीगण तथा छात्राएं यज्ञ में उपस्थित रहीं। यज्ञ की समाप्ति पर प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने आगामी परीक्षा हेतु सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं तथा आज के प्रदूषित वातावरण में विघटित होते स्थूल एवं सूक्ष्म के संतुलन हेतु यज्ञ आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। इसके साथ ही उन्होंने यज्ञ में उपस्थित सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। यज्ञ की समाप्ति पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times