कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व सीओ आंचल चौहान द्वारा शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से थाना सोरों क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सोरों मेला क्षेत्र में किया पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व आमजन/व्यापारी/ दुकानदारों से संवाद कर समस्याएं जानी गई। स्थानीय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रात्रि नियमित गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की निरन्तर चैकिंग, पुराने अपराधी, जेल से छूटकर आए अभियुक्त गण का सत्यापन किए जाने एवं थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को क्षेत्र में रात्रि मोबाइल टीमें निकाले जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर