खबर पल पल की

May 1, 2025 9:34 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 9:34 am

कासगंज बना मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का चैंपियन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

–सर्वाधिक 201 अंकों के साथ कायम किया दबदबा

 

कासगंज। जनपद के नगला पट्टी स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित हुई मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हुआ। जिसमें मेजबान जनपद कासगंज ने सर्वाधिक 201 अंकों के साथ अपना दबदबा कायम किया और चैंपियनशिप जीती तथा 76 अंकों के साथ जनपद एटा उपविजेता रहा एवं मंडल के अन्य जनपद अलीगढ़ 72 अंक के साथ तीसरे और जनपद हाथरस 60 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।

कासगंज ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बालक बालिका वर्ग कबड्डी, 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग, 400 मीटर प्राथमिक बालक बालिका वर्ग, 600 मीटर उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग, लंबी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग, खो-खो उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग, अंत्याक्षरी, पीटी, योगासन, समूह गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांकी व नाटक में विजेता रहकर विपक्षी टीमों को पछाड़ा।

कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा वे प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने संयुक्त रूप से शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं कासगंज को ओवरऑल विजेता बनने की बधाई दी। साथ में बीईओ सहावर रामरूप और समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने विजेताओं की जमकर सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर सभी समितियों के सदस्यों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुनेश राजपूत पीटीआई ने एवं मीडिया का कार्यभार दीपक मिश्र ने संपादित किया। अजय यादव पीटीआई ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर राजेंद्र सिंह जिला पीटीआई, अंकित पुंढीर, दिलीप यादव, अमित यादव, धनंजय लोधी, फुरकान अली, सोमेंद्र, नरेंद्र वर्मा मगन, पूनम भारद्वाज, राधाप्यारी रावत, डॉ बबली रानी, अजय वर्मा व दुष्यंत चौहान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!