हापुड़। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “मिशन शक्ति फेस- 5” तथा “सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब” के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्षा प्रो. मनीला रोहतगी के निर्देशन में “भारतीय ज्ञान परंपरा में नारी की भूमिका” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर वसुधा श्री ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए छात्राओं को भारतीय ज्ञान परंपरा में नारी की भूमिका की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए संक्षिप्त व्याख्यान दिया तथा छात्राओं को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। कुमारी रोशनी, टीना, खदीजा, नेहा वर्मा ,नैना ,चाहत, मनीषा तथा पारुल ने अपने विचार रखे। छात्राओं ने लोपामुद्रा, घोषा, आदि विद्वत महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा ज्ञान परंपरा में नारी की सशक्त भूमिका को रेखांकित किया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ अलका सिंह तथा विनीता पारस ने अपना निर्णय देते हुए कु. नैना रानी को प्रथम, कु. खदीजा द्वितीय एवं कु. चाहत तथा कु नेहा को तृतीय विजेता घोषित किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपने संबोधन भाषण में स्त्रियों की भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महत्वपूर्ण योगदान की विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर सरोजिनी, डॉ रुचि त्यागी, डॉ. प्रियंका सोनकर, डॉ. मीनू आदि प्राध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रो. वसुधा श्री ने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times