हापुड़। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में तृतीय एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता रखा गया। प्रथम सत्र का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वयं सेविकाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। संगीता अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी नागरिकों को जागरूक रहना अति आवश्यक है। बढ़ते प्रदूषण के कारण नहीं केवल हवा अपितु जल व मिट्टी भी दूषित होते जा रहे हैं। स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं आओ हम सब पेड़ लगाए, ‘कहते हैं सब वेद पुराण, एक वृक्ष दस पुत्र समान’ व ‘पानी बचाने का करो, जतन पानी है अनमोल रतन’ जैसे विभिन्न प्रकार के नारे बोलकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों व स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के विषय में जानकारी दी गई। छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें गुंजन, जयंत, रोहिणा ,सोनिया व सोनिका आदि स्वयंसेविकाओं ने हिस्सा लिया तथा इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने लोगों को संदेश दिया कि हमें जगह-जगह कूड़ा करकट खुले में नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि उसे पशुओं के द्वारा खा लिया जाता है तथा उनके लिए जानलेवा साबित होता है। ईंधन के लिए हरे भरे पेड़ पौधे काटने की बजाय सूखी लकड़ियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी। नुक्कड़ नाटक के अंत में गंदगी हटाओ बीमारियों को दूर भगाओ गीत के साथ लोगों को अपने आसपास सफाई रखने प्लास्टिक का कम प्रयोग करने व गंदगी को दूर भगाने का संदेश दिया गया। दूसरे सत्र में छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत छात्राओं ने साफ सफाई की व कूड़ा निस्तारण किया तथा पौधारोपण कर सभी को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता के महत्व के विषय में अवगत कराया तथा स्वयं सेविकाओं को स्वस्थ रहने व अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया तथा विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी व सभी स्वयंसेविकाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने व बीमारियों को दूर भगाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी तथा स्वयं सेविकाओं को अपने घर ,आस पड़ोस, महाविद्यालय व अपने समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को फैलाने व एक स्वच्छ व शुद्ध वातावरण निर्मित करने में सहयोग देने की प्रेरणा दी । राष्ट्रगान के साथ एक दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times