–कैंपियरगंज विधायक ने मीरपुर ग्राम वासियों को 500 कंबल वितरण किया
–नायब तहसीलदार कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल की मौजूदगी में वितरण किया गया कंबल
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में सदर तहसील अंतर्गत कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के मीरपुर ग्राम सभा में जरूरतमंदों को कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने 500 कंबल वितरण किए। शासन के मुखिया का निर्देश है कि कोई भी गरीब या जरूरतमंद ठंड के मौसम में ठिठुरने न पाए, गांव गांव पहुंचकर जनप्रतिनिधि ग्राम वासियों को ठंडक से बचने के लिए कंबल वितरण करें। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन के मौजूदगी में कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मीरपुर गांव में पहुंचकर 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाए। ठंड में गरीबों को कंबल वितरण किया जाए। शासन द्वारा गरीब, विधवा व विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधान विजय लक्ष्मी कनौजिया प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू कनौजिया, पूर्व ग्राम प्रधान वशिष्ठ सिंह दीनबंधु सिंह, गब्बू कनौजिया, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, कानूनगो रमाशंकर, क्षेत्रीय लेखपाल रामकुमार गुप्ता, अभिमन्यु सिंह व मोहन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times