हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को “मिशन शक्ति फेस- 5” करियर काउंसलिंग समिति तथा रोजगार संगम पोर्टल समिति के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर अमिता शर्मा एवं मिशन शक्ति फेस 5 समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में स्त्री सशक्तिकरण तथा रोजगारपरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 9 दिसंबर से आरंभ होने जा रही है।”महिला सशक्तिकरण एवं आजादी की ओर पहला कदम “स्लोगन के अंतर्गत यह योजना स्त्रियों को स्वावलंबी बनाने हेतु चलाई जाएगी। योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देने हेतु मुख्य शाखा प्रबंधक कैलाशचंद एवं शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह महाविद्यालय में उपस्थित हुए। छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं से “बीमा सखी” से संबंधित जानकारी साझा करते हुए शाखा प्रबंधक सत्येंद्र ने यह स्पष्ट किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए “बीमा सखी” योजना की घोषणा की है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं की उम्र सीमा 18 से 70 वर्ष तथा न्यूनतम शिक्षा हाई स्कूल तक रखी गई है।इसके अंतर्गत महिला एजेंटों को “बीमा सखी” नाम से जाना जाएगा। जिसमें वह मुख्य रूप से अपने आसपास के क्षेत्र की स्त्रियों का बीमा कराने में सहयोग प्रदान करेंगी। मुख्य शाखा प्रबंधक ने यह स्पष्ट किया कि पहले वर्ष में महिलाओं को ₹7000 प्रति माह दिए जाएंगे। दूसरे वर्ष में यह राशि 6000 तथा तीसरे वर्ष में 5000 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त 2100 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। बीमा लक्ष्य प्रति माह 1 वर्ष में 24 पूरा करने पर कमीशन भी दिया जाएगा। आरंभ में लगभग 35000 महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। पहले चरण में यह कार्यक्रम हरियाणा में लागू होगा। धीरे-धीरे संपूर्ण भारत में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राओं कुमारी आकांक्षा, कुमारी फातिमा, कुमारी विशा, कुमारी पूजा और प्राध्यापिकाओं ने अपनी जिज्ञासा मुख्य अतिथि से साझा की, जिसका उन्होंने समुचित समाधान किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल जी ने समय की मांग को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना की प्रशंसा की तथा छात्राओं को योजना का लाभ उठाने एवं स्वावलंबी होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने किया। प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर सीमा सिंह, डॉ. रुचि त्यागी, डॉ .मीनू कश्यप, डॉ. नीशू यादव व डॉ. प्रियंका सोनकर आदि प्राध्यापिकाएं, तथा छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times