बुगरासी। बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को रोकने के लिए हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। भेजे गए ज्ञापन में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाने की मांग की गई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं, मंदिरों, हिंदुओं की संपत्ति व अल्पसंख्यकों को लगातार निशान बनाया जा रहा है। इसी के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेज हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई है। भेजे गए ज्ञापन में हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदूओं व अल्पसंख्यकों को कट्टपंथी निशाना बना रहे हैं। उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है। हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं। वहां की सरकार जानबूझकर चुप बैठी हुई है। सरकार कट्टरपंथी के इशारे पर काम कर रही है। अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को कदम उठाने चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिंदुओं, अल्पसंख्यकों व उनकी सपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मांग करते हुए बांग्लादेश में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter