खबर पल पल की

May 1, 2025 6:21 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 6:21 am

स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ भरे बाजार छेड़छाड़, विरोध पर छात्रा के साथ मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

—घटना को लेकर परिजनों मे आक्रोश, परिजनों ने आरोपी पर लगाया धमकी देने का आरोप लगाया

खानपुर। स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ बाइक सवार दो मनचले युवकों ने मैन बाजार में अश्लील फबतिया कसते हुए छेड़छाड़ की। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवकों ने छात्रा की पिटाई लगा दी। घटना दो समुदाय की होने के कारण स्थिति संवेदनशील हो गयी है।
जानकारी के अनुसार स्याना रोड़ स्थित एक गांव निवासी छात्रा कस्बे के इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है। दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद करीब 1 बजे साईकिल द्वारा घर जा रही थी। इसी दौरान बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास छात्रा के पास से गुजर रहे बाइक सवार दो मनचले युवकों ने छात्रा को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिये। लोगो को आता देख बाइक सवार भाग निकले। छात्रा का आरोप है दोनो बाइक सावर कई दिन से लगातार पीछा कर रहे थे। स्कूल से निकलने के बाद आरोपी युवकों ने अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। जिसके विरोध में छात्रा ने टिप्पड़ी कर दी। विरोध से गुस्साए युवकों ने मौका देख कर छात्रा की पिटाई कर दी। छात्रा के परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। परिजनों का आरोप है आरोपी युवक कई दिनों से लगातार पीछा कर रहे थे। जिसकी सूचना छात्रा ने घर दी थी। सोमवार को छुट्टी के बाद परिजन छात्रा को लेने घर आ रहे थे। लेकिन, इससे पूर्व ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के पिता ने बताया आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना पास की दुकानो ने लगे कैमरे मे रिकॉर्ड हो गई है। थाना प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!