बुगरासी। बुगरासी और दौलतपुर के बीच पिछले तीन दशक से बस सेवा बंद होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह रूट कभी क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य साधन हुआ करता था, लेकिन बस सेवा बंद होने के बाद से लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।
बुगरासी से दौलतपुर की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। इस रूट पर किरयावली, बरहाना, चंदियाना, गेसूपुर, मांकड़ी आदि सहित अनेक गांव पड़ते हैं। तीन दशक पूर्व इस रूट पर प्राइवेट यूनियन की बसों का संचालन होता था। उस दौरान सड़क बहुत जर्जर थी। बरसात के दिनों में बस बंद हो जाती थीं। बरसात के बाद फिर से बसों का संचालन शुरू हो जाता है। तीन दशक पूर्व एक बार बंद हुई बस आज तक भी नहीं चली है, जबकि सड़क भी सही हो चुकी है। भूषण त्यागी, दीपक त्यागी, अख्तर अली, दानिश अहमद आदि ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आवश्यक कार्यों के लिए प्राइवेट वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है, जो न केवल महंगे हैं बल्कि समय पर उपलब्ध भी नहीं होते। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस समस्या को लेकर उदासीन है और इसे प्राथमिकता नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई है। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है।
क्या है समस्या का कारण
बस सेवा बंद होने के पीछे सड़क की खराब स्थिति और परिवहन विभाग की अनदेखी मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। विभाग की उदासीनता ने समस्या को और गहरा कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया
ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि प्राथमिकता से बस चलवाने का आश्वासन देते हैं। चुनाव के बाद कोई ध्यान नहीं देता।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter
1 thought on “तीन दशक से ठप बुगरासी-दौलतपुर बस सेवा, ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी”
👍