
स्याना। बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपकर निबंधक मित्र नियुक्ति के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की। बार एसोसिएशन महासचिव कैलाशचंद वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बैनामा, इकरारनामा व वसीयतनामा के लिए निबंधक मित्र नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव किया है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा व अधिवक्ताओं तथा दस्तावेज लेखकों के सामने आजीविका का आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। बार एसोसिएशन सहसचिव दुष्यंत शर्मा ने कहा कि सरकार तत्काल निबंधक मित्र के नियुक्ति प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करें अन्यथा अधिवक्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान श्यामवीर सिंह, जाकिर उल हक, पंकज त्यागी, जितेंद्र भारद्वाज व प्रिया त्यागी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times