खबर पल पल की

May 1, 2025 12:45 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:45 am

वैदिक ज्ञान के पालन से ही बचेगा सनातन- आचार्य योगेश वैदिक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। गुजरात के गांधीनगर स्थित दर्शन योग धाम से तीन दिवसीय प्रवास पर बुलंदशहर पधारे आचार्य योगेश वैदिक ने शाश्वत वैदिक ज्ञान को अपनाकर सनातन संस्कृति की रक्षा का आह्वान किया। उन्होंने अपने व्याख्यान व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जिज्ञासा समाधान भी किया। मंगलवार रात्रि राजेबाबू रोड स्थित संघ कार्यालय पर आर्य समाज, राष्ट्र चेतना मिशन एवं लाला रामगोपाल वैदिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे वैदिक विद्वान एवं दर्शन शास्त्र के राष्ट्रीय वक्ता आचार्य योगेश वैदिक सहित मंचस्थ अतिथियों का राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह ने माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया। आचार्य योगेश वैदिक ने अपने व्याख्यान में वेदों के ज्ञान और संदेशों को उद्धृत करते हुए सनातन धर्म की परिभाषा, लक्षण और भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज सनातनी हिन्दू समाज वैदिक परंपराओं को भूलकर अनावश्यक आडंबरों में उलझा हुआ है। आधुनिकता की अंधी दौड़ में घर, परिवार व समाज सभी का विघटन और पतन हो रहा है। ऐसे वातावरण में वेदों के ज्ञान का पालन ही एकमात्र रक्षा कवच है। इसलिए भारत और सनातन धर्म के भविष्य को बचाने के लिए व्यक्तिगत लोभ और स्वार्थों से ऊपर उठकर सभी प्रकार के मतभेद और भेदभाव छोड़कर संगठित होना होगा। बांग्लादेशी हिंदू समाज के प्रति घोर चिंता व्यक्त करते हुए भारतवासी हिंदू समाज को भी सचेत और सावधान रहने का आह्वान किया।
संबोधन के उपरान्त उपस्थित बुद्धिजीवियों के विभिन्न प्रश्नों और जिज्ञासाओं के भी वेदोक्त समाधान कर ज्ञान संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात व्यवसायी एवं मेडिकल दर्पण के संचालक बृजेश गर्ग एवं संचालन आर्य समाज के स्थानीय प्रचारक मनोज योगाचार्य ने किया। कार्यक्रम में स्वामी जगदीश्वरानंद, आर्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील आर्य, आर्यवीर दल के जिला संयोजक चन्द्रशेखर सोलंकी, कपिल राणा, मयूर अग्रवाल, आचार्य कृष्ण मिश्रा, अरुण राजपूत, विकास सिंह, शिवम पंडित, निशांत अग्रवाल, रवि राजपूत, सचिन गर्ग, हिमांशु राणा, कुलदीप अग्रवाल व लवकुश आर्य आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

2
0

1 thought on “वैदिक ज्ञान के पालन से ही बचेगा सनातन- आचार्य योगेश वैदिक”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!