खबर पल पल की

April 30, 2025 6:50 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 6:50 pm

सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को विस्फोट के साथ किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी ने छह नक्सलियों को विस्फोटक के साथ नडपल्ली के जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नडपल्ली और फुटापल्ली के जंगल से छह नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों को कल विस्फोटक, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री व नक्सली साहित्य के साथ पकड़ा गया। इनमें लक्ष्मण दूधी (21), देवा सोढ़ी (37), नर्सिम्मा सुन्कर उर्फ नरसिम्हा शंकर (42), मोहनराव आउल (29) , नागराज शुकर (25) एवं गोपाल सुंकर (28) शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद कल न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!