खबर पल पल की

April 30, 2025 11:03 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:03 pm

कार-ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-कटर से कार को काटकर निकाले गए शव

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर के गांव गुमगा में स्कोडा कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसमें पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में हो गई। स्कोडा कार सवार रायपुर के बताए जा रहे हैं।
रायपुर के चंगोराभाठा निवासी पांच व्यक्ति स्कोडा कार से कहीं जा रहे थे। सुबह सवेरे राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर अदानी गेस्ट हाउस के पास अंबिकापुर की तरफ जा रही स्कोडा कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार सामने से पूरी तरह नष्ट हो गई। कार सवार व्यक्ति कार में बुरी तरह से कार में फंस गए। पीड़ितों को निकालने के लिए कार को कटर से काटा गया। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल की हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इनमें तीन की पहचान दिनेश साहू, संजीव और राहुल नाम से हुई है। जबकि अभी तक दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर मौजूद उदयपुर पुलिस टीम जांच में जुटी है। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा

सभी मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। ​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। जाएगा। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।-उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

4
0

1 thought on “कार-ट्रक की भिड़ंत, पांच की मौत”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!