
स्याना। शनिवार को नगर के स्याना डिग्री कालेज में सांसद डा. भोला सिंह ने 187 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद ने कालेज के संस्थापक सत्य प्रकाश गोयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। सांसद ने वितरण समारोह में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार कर रही है। ताकि तकनीकी शिक्षा में कोई समस्या न हो। विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देते हुए शिक्षा को तकनीकी रूप प्रदान कर रही है। उन्होंने सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्कूल डायरेक्टर उमेश गोयल ने सांसद का फूलमाला पहनकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज प्राचार्य उजलेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
