बुलंदशहर। शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक में डूडा द्वारा जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति समीक्षा तथा योजना के संचालन में आ रही समस्याओं कें निराकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा परियोजना अधिकारी डूडा एवं जनपद में योजना का कार्य कर रही कंसलटेंट पीएमसी संस्था के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि कि भविष्य में डूडा द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा के लिए सूचना प्रस्तुत की जाए। समस्त योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ परियोजना निदेशक डूडा डॉ.प्रशांत कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
