
स्याना। नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को दीपावली पर्व के अवसर पर रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रश्नोत्तरी में चारों सदनों के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें बोस सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा विजेता सदन के प्रत्येक प्रतिभागी छात्र को ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। इस दौरान कमल सिंह, कीर्ति शर्मा, शिवानी गुलाटी, स्वाति सिंह, जितेंद्र और प्रमोद आदि मौजूद रहे।
