कासगंज। आगामी त्यौहोरों के दृष्टिगत बाजारों में हो रही भीड एवं यातायात को सुचारु रुप से संचालन हेतु श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में श्री लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात कासगंज मय टीम द्वारा शहर कासगंज में उप-जिलामजिस्ट्रेट सदर कासगंज श्रीमती कोमल पंवार के नेतृत्व में श्रीमती पूजा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिक परिषद कासगंज मय नगर पालिक टीम के द्वारा लक्ष्मीगंज, सर्कुलर रोड, बारहद्वारी, गांधी मूर्ति एवं बाजार में रोड पर खडे वाहनो को हटवाया गया।
बाजार में दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमण एवं रोड पर रखे सामान को हटवाते हुए रोड पर रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे 220 वाहनो के चालान करते हुए 01 वाहन को सीज किया गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर