खबर पल पल की

May 1, 2025 12:23 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:23 am

डॉक्टर की लापरवाही से गई वृद्ध की जान – परिजनों ने लगाया आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: 27 अक्टूबर रात्रि 11 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले गांव गोरहा के एक वृद्ध की डॉक्टर के गलत दवा से जान चली गई। परिजनों ने मृतक के शव को डॉक्टर के क्लीनिक पर रखकर प्रदर्शन किया। वहीं, डॉक्टर राजकुमार क्लीनिक को बंद करके फरार हो गया।

27 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के गोरहा गांव के निवासी 55 वर्षीय उदयवीर पुत्र होडल सिंह को बुखार आया था। परिजन उदयवीर को कल शाम 04 बजे डॉक्टर राजकुमार के यहां गोरहा पुल पर लेकर गए। डॉक्टर राजकुमार ने उदयवीर को ड्रिप लगाई और दवा देकर घर भेज दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर राजकुमार द्वारा दी गई दवा खिलाने के 15 मिनट बाद उदयवीर की मौत हो गई। सुबह मृतक उदयवीर के शव को परिजनों द्वारा डॉक्टर राजकुमार के क्लीनिक पर लाया गया जहां पर परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर क्लीनिक को बंद करके मौके से फरार हो गया था। मृतक के परिजन उसके बाद मृतक के शव को घर लेकर चले गए। मृतक उदयवीर के चार बच्चे है बेटी शिसपला, प्रेम लता, कल्पना, अनामिका और सबसे छोटा बेटा हरजीत सिंह। परिजनों का कहना है कि उदयवीर अपने परिवार का इकलौता कमाने बाला था, जो ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!