कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक किसान बैलगाड़ी में बाजरा के पूरा भर कर रस्सी से बांध रहा था। रस्सी खींचते समय किसी तरह रस्सी टूट गई और बैलगाड़ी से किसान नीचे आ गिरा जिससे बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों द्वारा युवक को जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
सोमवार को करीब साढे 10 बजे सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला पल्टू का निवासी 38 वर्षीय जबरुद्दीन उर्फ भूरे पुत्र नेकसू अपने खेत से बैलगाड़ी में बाजरा के पूरा भर कर रस्सी से बांध रहा था। किसी तरह अचानक रस्सी टूट गई और जबरूद्दीन बैलगाड़ी से नीचे खेत में आ गिरा। जिसके चलते जबरूद्दीन बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में जबरूद्दीन को जिला अस्पताल कासगंज पर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जबीरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जबरूद्दीन मुख्य रूप से किसान है। उसके पास तीन बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़ी बेटी नसरीन जिसकी उम्र 12 वर्ष, छोटी बेटी शिफा जिसकी उम्र 11 वर्ष और सबसे छोटा लड़का समीर जिसकी उम्र 10 वर्ष है। परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं, परिजन मृतक जबरूद्दीन के शव को जिला अस्पताल से अपने गांव लेकर चले गए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर