कासगंज: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के चलते कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चैपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया गया।
इस दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम चैपाल आयोजित एवं विद्यालयों/स्कूल/कालेजों में उपस्थित महिलाओं /युवतियों/छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित स्कूल स्टाफ को मिशन शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्यों से महिलाओं में वैचारिक, व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग करें, सोशल मीडिया पर आने वाले प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देने से पहले, अपने कार्यों पर विचार करें, अगर आपको कोई संदेह हो, तो उस संगठन या व्यक्ति के सही नंबर पर कॉल करें, जिसकी ओर से पोस्ट या ट्वीट होने का दावा किया गया है। निजी इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें. सार्वजनिक वाई फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करने से बचें, अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल निजी या निजी वाई-फाई नेटवर्क तक ही सीमित रखें, अपने स्क्रीन टाइम को ट्रैक करें, अपने समय को प्राथमिकता दें, तय करें कि कौन से समूह आपके लिए एक समय में भाग लेना सबसे महत्वपूर्ण है, सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने से भी शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया।शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें व कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर