-बीते दिवस हजारा नहर में लगाई थी छलांग।
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में बीते दिवस हजारा नहर में कूदे युवक के शव को एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। वहीं, युवक का शव मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर निवासी नितेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार का उनके परिवारवालों से किसी बात पर ग्रह क्लेश चल रही थी। इससे छुब्द होकर नितेश कुमार बीती दोपहर बाइक से घर से आ गया और क्षेत्र के भगवंतपुर हजारा नहर पुल किनारे बाइक खड़ी कर नहर में कूद गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने नितेश को नहर में कूदते देखा तो इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश कराई। लेकिन, देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। देर रात एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जा पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। शुक्रवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम ने नितेश के शव को हजारा नहर ने बरामद किया। वहीं, युवक का शव मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने नितेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर