खबर पल पल की

April 30, 2025 11:04 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:04 pm

जागरूकता और सतर्कता ही है अग्नि दुर्घटनाओं का प्राथमिक उपाय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-अग्नि शमन अधिकारी ने एस.जे.एस स्कूल के छात्र-छात्राओं को सिखाये आग से बचाव के उपाय

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में शुक्रवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी कासगंज (सीएफओ) आरके तिवारी तथा अग्निशमन अधिकारी कासगंज नितेश शर्मा द्वारा अपनी टीम सहित एस.जे.एस पब्लिक स्कूल कासगंज में उपस्थित स्टाफ व छात्र-छात्राओं को दीपावली त्यौहार के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं तथा खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में अचानक लगने वाली आग के कारणों व उस आग को बुझाने के उपायों तथा बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमक यंत्रों को चलाने का डेमोंस्ट्रेशन देकर लघु प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फायर स्टेशन के टेलीफोन नम्बरों पर सूचना देने की विस्तृत जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग कासगंज द्वारा किए गए इस कार्य की समस्त स्टाफ तथा आमजन द्वारा प्रशंसा की गई है। दीपावली पर बरती जाने वाली सावधानियां जैसे-पटाखे, आतिशबाजी खुले स्थान पर चलाये, छोटे बच्चों को दूर रखें, बिजली की सजावट में सतर्कता बरतें, विधुत तारों को खुले ना छोडे, खराब तारों का उपयोग न करें, दीपक, मोंमबत्तियों को जलाते समय ऐसे स्थान पर रखें जहाँ से कपड़े, पर्दे, फर्नीचर, प्लास्टिक का सामान एवं घांस-फूस आग ना पकड़े, दीपक मोंमबत्तियाँ रात्रि सोने से पहले चैक कर लें तथा उन्हें जलता हुआ ना छोडें, घरों पर प्राथमिक चिकित्सा, आग बुझाने वाले उपकरण जैसे- रेत, पानी से भरी बाल्टीयाँ, फायर एक्सटीग्यूशर आदि चीजें पहले से तैयार करके रखें, अग्निदुर्घटना होने पर तत्काल मोबाइल नम्बर-101, 112, 9454418500, 9454418501 पर सूचित करे बताई गई।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

0
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!