खबर पल पल की

April 30, 2025 3:49 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:49 pm

पढ़ाई से मस्तिष्क तो खेलकूद से होता है शारीरिक विकास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-अमांपुर के जाटऊ अशोकपुर में आयोजित हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

कासगंज। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को अमांपुर विकास खंड की न्याय पंचायत जाटऊ अशोकपुर की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभयपुरा पर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभयपुरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया। दोनों अतिथियों ने 50 मीटर की दौड़ के लिए फीता काटकर हरी झंडी दिखाई एवं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

इस दौरान विधायक हरिओम वर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए। खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। वहीं, बीएसए सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता एवं भाई चारे की भावना विकसित होती है।

प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ के अलावा कबड्डी के खेल आयोजित किए गए। जिसमें प्रांशु, आयुष, हरिकांत, हरेंद्र, आशु, अभिषेक, संध्या, मोहिनी, शिवानी, चंचल, आरती, पूनम, दिव्यांश, राजेश, सुशील, शिवकुमार, गौरी, ललिता, दीपमाला, संगीता आदि खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त किए।

बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नगला यादकरण की टीम विजेता और अभयपुरा उपविजेता रही। वहीं, बालिका वर्ग में अभयपुरा ने बाजी मारकर विजय हासिल की और नगला यादकरण उपविजेता रही।

इस खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर सुनील कुमार आर्य, धीरेंद्र सोलंकी, संगीता, वीणा सिंह, यादराम, राहुल, प्रवीण शर्मा, अनुज प्रताप, जितेंद्र, अमित, सुनील, देवेश, अरविंद, गौरव, धर्मेंद्र, ऋचा कुमारी, रामपाल सिंह, तार सिंह, राघवेन्द्र, नरेंद्रपाल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!