कासगंज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज द्वारा 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग रेलवे रोड स्थित श्री गांधी इंटर कालेज सहावर में दिनांक 5 अक्टूबर को प्रारंभ किया गया है। इसका पथ संचलन एक विशाल स्वरूप के साथ जिसमें सैकड़ों स्वंय सेवकों ने हिस्सा लिया।
कल दिन बुधवार को जनपद के सहावर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज द्वारा सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाया गया, जिसमे सभी स्वयंसेवी नगर भ्रमण के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुऐ वापस श्री गांधी इंटर कॉलेज पहुंचे। प्राथमिक शिक्षा वर्ग का दीक्षांत समारोह कल शाम चर्चा सत्र व रात्रि कार्यक्रम के साथ पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित विभाग प्रचारक कुलदीप ,जिला प्रचारक आर्येंद्र,वर्गाधिकारी डा.नरेश नन्दन,वर्ग कार्यवाह सुमित दीक्षित,नगर कार्यवाह अमित कुमार चिंतक,नगर व्यवस्था प्रमुख सचिन गुप्ता, जिला संघचालक दीपराज माहेश्वरी, जिला कार्यवाह शिवांशु, खंड संघचालक देवेन्द्र गुप्ता, संजीव शिशुपाल, कुटुंब प्रवोधन अशोक पर्यावरण प्रमुख आशीष, विभाग सह शारीरक प्रमुख आदित्य नंदन, नगर सह व्यवस्था कपिल बाष्णेय ,सामाजिक समरसता प्रमुख रोहित पचौरी,सहावर खंड कार्यवाह शिशुपाल, डॉ.पवन जी, गौरव वाष्र्णेय जी आदि उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर