कासगंज: 11 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी कासगंज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई। जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। जेपी नारायण ने 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आन्दोलन चलाया।
11 अक्टूबर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रम यादव की अध्यक्षता में जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाअध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने गैर कांग्रेसवाद का नारा देकर संपूर्ण क्रांति की वकालत करके देश में पूंजीवाद की जड़े हिला दी थी। उन्होंने साबित किया आम आदमी जब संगठित होता है तो कोई भी तानाशाह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकती। नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी होगी।
इस अवसर पर सपा जिलाउपाध्यक्ष राजकुमार के साथ- साथ रवी यादव, आशीष बघेल, मनोज यादव, शैलेंद्र नाथ वाल्मीकि, उमेश चंद्र, पुष्पेंद्र, नरेश लोधी, आशीष लोधी, रजनीश यादव, गौरव बघेल, संतोष प्रधान, मुकेश, विक्रम, कृष्ण कुमार, प्रमोद यादव, आकाश कश्यप, मुकेश वाल्मिक, रिंकू, प्रदीप, सुभाष यादव आदि बहुत से लोगों उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर