बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश तथा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश पर अवैध मदिरा के परिवहन और बिक्री की रोकथाम हेतु चार अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में गठित टीम आबकारी निरीक्षक सदर दिलीप कुमार तथा कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में काली नदी के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे दिनेश कुमार पुत्र तोताराम निवासी तातारपुर थाना कोतवाली नगर को चार पेटी देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। कोतवाली नगर में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
