कासगंज। जनपद के सोरों थाना पुलिस द्वारा आज पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी कासगंज आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त सनी पुत्र दुलार सिंह निवासी तुमरिया थाना सोरों जनपद कासगंज को ग्राम तुमरिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर