–मौके पर भारी मात्रा में पारस की पैकिंग का घी मिला
–खाद्य सुरक्षा विभाग ने घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजें
–ब्रांडेड कंपनी के इंटेलिजेंस अफसर ने गोदाम स्वामी के खिलाफ दी तहरीर
बुलंदशहर। सिकंदराबाद के एक किराना स्टोर पर पारस की पैकिंग वाला घी बेचा जा रहा था। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। नकली घी की पैकिंग कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचे जाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ। पारस के इंटेलिजेंस अफसर ने बताया कि नकली घी की पैकिंग कर मार्केट में बेचा जा रहा था।
सिकंदराबाद में एक किराना गोदाम में भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा गया है। इंटेलिजेंस अफसर का दावा है कि पारस की नकली पैकिंग करके मार्केट में बेचा जा रहा था। मौके पर बरामद हुए घी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
–खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य विभाग विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रांडेड कंपनी के इंटेलिजेंस ऑफिसर की शिकायत के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। मौके पर बरामद हुए घी का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रथम दृष्टया बरामद हुआ घी नकली पाया गया है। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली घी की पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा था। खाद्य सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। पता लगाया जा रहा है कि घी का निर्माण कहां हो रहा था। इस गोरखधंधे में कौन-कौन शामिल है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। टीम को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
