–पूर्व सैनिकों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम
स्याना। राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजा मलिक के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों को मोमेंटो भेंट कर उनका मान बढ़ाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजा मलिक ने कहा कि देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रख हमारी सुरक्षा करने वाले सैनिकों की बदौलत ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। देश की आन बान शान के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमेशा हमारे दिलों में बसे रहेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं ने वीर अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व सैनिकों के सम्मान में हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिक अध्यक्ष कैप्टन मनवीर सिंह, पूर्व सैनिक कैप्टन गोपीचंद, कैप्टन रिशिपाल, वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह, सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार आदिल चौधरी, हवलदार नरेंद्र सिंह, कैप्टन राजेशपाल व सूबेदार भोला को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजा मलिक ने आदरपूर्वक मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकार अहमद खान ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव रेवती प्रसाद गौतम, प्रमोद त्यागी, रिजवान खान, मतलूब खान कृष्ण कुमार, मूलचंद चौहान, मोमिन मलिक, डा. शानू, शाहरुख सैफी, मुनकाद अली व नसीरुद्दीन सैफी आदि रहे।
