गुलावठी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने नई मंडी स्थित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने रात्रि में ही नवीन अनाज मंडी में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। रात्रि में चेयरमैन शैलेश तेवतिया के गौशाला पहुंचने पर गौशाला के कर्मचारियों में हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने गौशाला में चारा, भूसा, बिजली, पानी, पंखे, साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने कहा कि गौवंशो के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सभासद अनिमेष अगस्तीन भी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर